आगंतुक गणना

4518617

देखिये पेज आगंतुकों

Plant and seed distribution program under Scheduled Caste sub-plan, under Azadi ka Amrit Mahotsav

अनुसूचित जाति उपयोजना के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वाधान में पौध व बीज वितरण कार्यक्रम

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान लखनऊ द्वारा दिनाँक 10/08/2022 को पौध व बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अनुसूचित जाति उपयोजना के 100 किसानों ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान की निदेशक डॉ. नीलिमा गर्ग और फसल सुधार प्रभाग के वैज्ञानिक एवं अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ. विशम्भर दयाल के द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के किसानों को लघु व वृहद स्तर पर व्यवसायिक उद्देश्य से बाग लगाने वाले इच्छुक किसानों को 3000 आम के पौधे (आम्रपाली, लंगड़ा, चौसा, मल्लिका) 3500 अमरुद के पौधे (ललित, श्वेता, धवल, लालिमा) तथा सब्जियों का बीज जैसे लौकी, सेम, राजमा, भिंडी, पालक, मूली, लोबिया आदि, किट एवं फ्रूट फ्लाई ट्रैप किसानों को वितरित करके शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति उपयोजना के नोडल अधिकारी डॉ. विशम्भर दयाल ने सभागार में उपस्थित वैज्ञानिक,अधिकारियों,कर्मचारियों तथा किसानों को एससएसपी उपयोजना का उद्देश्य, उपयोजना के अंतर्गत पंजीकृत किसानों तथा किसानों को वृहद स्तर पर खेती एवं बागवानी को करवाकर उनके आर्थिक स्तर पर अधिक सार्थक, उन्नतशील, आत्मनिर्भर तथा किसानों और उनके मध्य आने वाली गरीबी की रेखा को मिटाकर उनको वित्तीय स्तर पर आर्थिक संपन्न बनाना है। डॉ. विशम्भर दयाल एवं उनकी टीम (वीरेन्द्र कुमार गौतम मोहम्मद शादाब) ने कार्यक्रम का आयोजन संस्थान की निदेशक डॉ.नीलिमा गर्ग के दिशा निर्देशों पर किया।